बरेली : खुसरों कॉलेज प्रकरण में एसआईटी टीम नें तफ्तीश कर तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोप हैं प्रबंधक शेर अली जाफरी के साथ मिलकर तीनों आरोपियों नें ठगी में साथ दिया। पुलिस नें तीनों आरोपियों को थाना सीबीगंज के जौहरपुर से गिरफ्तार किया है।
बता दें आपको सीबीगंज स्थित खुसरो मैमोरियल पीजी कॉलेज में डी फार्मा में फर्जी एडमिशन लेकर छात्रों से ठगी की गईं थी। इस सबंध में पुलिस और एसआईटी ने फर्जीवाड़े के आरोपी खुसरो मैमोरियल पीजी कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी और उसके बेटे को गिरफ्तार किया उसके बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी विजय शर्मा को भी गिरफ्तार किया था। वही आज सीबीगंज थाना क्षेत्र के जौहरपुर से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी विश्वनाथ शर्मा , जाकिर एवं तारिक अल्वी खुसरो मैमोरियल पीजी कालेज में क्लर्क के पद पर कार्य करते थे वहीं विश्वनाथ शर्मा खुसरो मैमोरियल पीजी कालेज में आईटीआई ब्रांच तथा मेडिकल ब्रांच में प्रधानाचार्य के पद पर था। जाकिर अली व तारिक अल्वी ने कालेज के डी. फार्मा व अन्य कोर्सों मे एडमिशन लेने वाले छात्रों से फीस लेकर रसीद दी थी साथ ही कुछ छात्रों से फीस के रूप में ऑनलाईन रूपये भी लिये थे और प्रत्येक छात्र से ली गई फीस से कमीशन भी प्राप्त किया करते थे। कोर्स में एडमिशन लेकर छात्रों से ठगी कर उन्हें फर्जी डिग्री बांट रहें थे।