बरेली: फ्रॉड लोन कराकर खाते से उड़ाए हज़ारों

बरेली। जनपद के सिरौली क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक युवक के खाते से धोखाधड़ी कर लोन की रकम पार कर दी, मामले का खुलासा उस समय हुआ जब युवक एजेंसी पर बाइक खरीदने पहुंचा एजेंसी कर्मचारी ने युवक के आधार कार्ड पर चार बार लोन लिए जाने की जानकारी दी तो युवक की सांसे अटक गई। दरअसल थाना सिरौली क्षेत्र के गांव अजमेर के रहने वाले सत्यपाल ने बताया की वह शुक्रवार को लोन पर टीवीएस मोटरसाइकिल खरीदने सिरौली पहुंचा जब उसने अपना खाता एवं आधार कार्ड एजेंसी कर्मी दो दिखाया और सिस्टम पर डालकर चेक किया गया तब एजेंसी कर्मी ने उनको बताया कि आपके खाते पर पहले से ही लोन है आपको बाइक नहीं मिल सकती है।

जिसके बाद सत्यपाल हैरान रह गए शिकायतकर्ता सत्यपाल का कहना है कि उसके खाते से चार लोन की रकम निकालकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। जिसकी जानकारी उसको नहीं है। सत्यपाल बैंड बाजा बजाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। शनिवार को शिकायतकर्ता सत्यपाल ने मामले की शिकायत थाना सिरौली पुलिस से की और जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग की है। और वहीं थाना सिरौली पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें