Bareilly : कांग्रेस की बैठक में ​सिर्फ चेहरा दिखाने वाले रहे​​ निशाने पर, अब होगी हाईकमान से शिकायत

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में आज जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक नावल्टी चौराहा स्थित उपजा प्रेस क्लब में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की, संचालन महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने किया। बैठक में जिला–महानगर कांग्रेस के पदाधिकारी, ब्लॉक व नगर अध्यक्ष और पीसीसी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

बैठक में 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली को सफल बनाने पर रणनीति बनी। सकलैनी ने कहा कि बरेली से अधिक से अधिक कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ नेता सिर्फ बड़े नेताओं के आने पर चेहरा दिखाते हैं, मगर पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ हाईकमान से अनुशासनात्मक कार्रवाई कराई जाएगी।

महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि एसआईआर के दौरान कांग्रेस के बीएलए लगातार जनसहयोग में जुटे हैं। कुछ पदाधिकारी कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहते हैं, अब उन पर भी सख्ती होगी। बैठक में जिया उर रहमान, नाहिद सुल्तान, सुरेश चंद्र वाल्मीकि समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें