बरेली। चोर कितने बेखौफ है इस बात का अंदाजा बिथरी थाने के मात्र 25 कदम दूरी पर घर में हुई चोरी से लगाया जा सकता है। चोरों ने नकाब लगाकर सोने-जेवर समेत नकदी पर हाथ साफ कर लिया। इसके अलावा देवरनिया में भी एक घर को निशाना बनाया। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
बिथरी चैनपुर के नई बस्ती निवासी पुत्तन ने थाने में दी तहरीर में बताया कि एक घर में उनके भाई मो उमर और आरिफ के अलग-अलग कमरे है। दोनों भाई परिवार के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करते है। वह गांव में खेती करते है। रविवार रात वह परिवार के साथ सो रहे थे। देर रात चोरों ने उनके एक भाई के कमरे की दीवार में नकब लगा दी और घर में घुस आए। दोनों भाइयों के कमरों को खंगाला और यहां रखे सोने-चांदी के जेवर और एक लाख नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह उनकी आंख खुली तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। तमाम ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुत्तन ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
दीवार में लगाई नकब, लाखों के जेवर व नकदी चोरी
देवरनिया में ग्राम पंचायत मिलक करनपुर निवासी कृष्णपाल ने बताया कि उनके घर में चोरी हो गई। चोरों ने दीवार में नकब लगाया और अंदर दाखिल हो गए। कमरे में रखी एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की चेन, 20 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। कृष्णपाल ने लाखों की चोरी की तहरीर थाने में दी। हालांकि पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद एफआइआर दर्ज करने की बात कही है।