बरेली : रहपुरा चौधरी की सड़कें बनी मौत का जाल ! लोग बोले- रोड कम, गड्ढे ज्यादा

  • महिलाएं बोलीं – अब नहीं सहेंगे, सड़क नहीं तो कलेक्ट्रेट का होगा घेराव

बरेली नगर निगम की आंखें कब खुलेंगी ? इज्जतनगर के वार्ड 29 रहपुरा चौधरी में सड़कें इस कदर टूटी हैं कि राह चलना भी किसी जंग जीतने से कम नहीं। मोहल्ले की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक, हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं। सड़कें कम, मौत के गड्ढे ज़्यादा !

जिससे परेशान होकर क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी कार्यालय में की है। इज्जतनगर क्षेत्र के रहपुरा चौधरी निवासी क्षेत्र वासियों का कहना है कि रेशमा हॉस्पिटल से रज़ा चौक और फिर नैनीताल रोड तक का रास्ता हादसों का घर बन गया है। स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी डर के साए में चलते हैं। बरसात में तो हालत और भी खौफनाक हो जाती है—जैसे गड्ढों में नहीं, पानी से भरे तालाब में चल रहे हों।

वुडरों स्कूल के पास तो हाल यह है कि सड़क ढूंढे नहीं मिलती! कीचड़, बदबू और जाम नालियां लोगों की नाक में दम किए हुए हैं। ई-रिक्शा वाले तो हर रोज़ दुआ करके निकलते हैं कि कहीं पलट न जाएं।

जनता का फूटा गुस्सा, बोलीं महिलाएं – अब नहीं चुप बैठेंगे !

इलाके की महिलाएं अब आर-पार के मूड में हैं। उनका साफ कहना है—”बरसात से पहले अगर सड़कें नहीं बनीं, तो चूल्हा-चौका छोड़कर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगी।”

ज्ञापन देने वालों में बेबी, तवस्सम, नीतू, कमलेश, विमला, सावित्री, साधना, शांति, सुशीला, राजकुमारी, माया, नजमा, कुलसुम, ऊषा देवी, रेखा, इंद्रा शर्मा और हाजी शकील अहमद नें इसकी शिकायत की है।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…
https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें