बरेली : बारात की खुशियां मातम में बदलीं, तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से तीन किशोरों की दर्दनाक मौत

  • देर रात हुआ हादसा, अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

बरेली। शाही थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक हंसती-खेलती बारात देखते ही देखते मातम में बदल गई। आनंदपुर जा रही बारात की ठेली को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में तीन मासूम जिंदगियां हमेशा के लिए खामोश हो गईं, जबकि कई घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे की है। ग्राम खिदयपुर से बारात की ठेली 8-10 लोग पैदल लेकर आनंदपुर जा रहे थे। जैसे ही जुलूस सोमपाल मिस्त्री की दुकान के सामने पहुंचा, तभी मिर्जापुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से ठेली को टक्कर मार दी।

तीन की मौत, कई घायल

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही रोहित कुमार (16), पुत्र महेंद्र पाल निवासी बकेनिया वीरपुर की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सचिन (16) पुत्र गंगाराम और मोहित (14) पुत्र कल्याण ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं संजीव (17) पुत्र हरिद्वार लाल समेत अन्य का इलाज चल रहा है।

गांव में पसरा मातम, घरों में चीख-पुकार

एक ही हादसे में तीन किशोरों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। जिन घरों में बारात की तैयारियां चल रही थीं, वहां मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वाहन की तलाश जारी

शाही थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें