बरेली: बे-लगाम होमगार्डों की गुंडई का कहर चौकीदार को पीटा, जमीन पर पटक कर राइफल की बट से पिटाई का वीडियो वायरल


नवाबगंज-बरेली। तहसील में दो होमगार्ड ने एक चौकीदार की जमकर पिटाई की। दोनों होमगार्ड ने चौकीदार को जमीन पर पटक-पटक कर पीटा। इसके साथ ही राइफल की बट से भी पिटाई की की। यह माजरा तमाम लोगों की भीड़ देख रही थी। इसमें से ही किसी ने यह वीडियो बना ली। चौकीदार की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। इसके बाद आरोपी होमगार्ड के खिलाफ नवाबगंज कोतवाली में कार्रवाई को तहरीर दी गई है।

देहात की नवाबगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के बहौरननगला गांव निवासी वीरेंद्र कुमार नवाबगंज कोतवाली में चौकीदार के पद पर तैनात है। मंगलवार को वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन के फर्दे निकलवाने तहसील पहुंचे थे। तहसीलदार कार्यालय में तैनात होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। हालांकि, चौकीदार ने मीडिया को बताया कि चुनाव को लेकर टिप्पणी की थी। चौकीदार अनुसूचित जाति से हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि होमगार्ड ने कहा था कि फ्री का राशन लेते हैं और वोट नहीं देते। इसके साथ ही होमगार्ड पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग का भी आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर गाली गलौज हो गई। चौकीदार और होमगार्ड में जमकर मारपीट हुई। दूसरा होमगार्ड रामपाल भी वहां पहुंच गया। दोनों होमगार्ड ने चौकीदार को तहसील परिसर में ही जमीन पर पटक पटक कर लात घूसों और राइफल की बट से पीटा। इससे होमगार्ड घायल हो गया। वहां बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई।

इस घटना के दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। चौकीदार ने दोनों होमगार्ड खिलाफ नवाबगंज थाना पुलिस में कार्रवाई को तहरीर दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा है। तहसीलदार रजनीश सक्सेना ने मीडिया को बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। हम पूरा दिन तहसील में ही रहे हैं। यदि होमगार्ड ने ऐसी किसी घटना को अंजाम दिया है, तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल राजकुमार शर्मा का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। चौकीदार ने शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मगर, यह वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार देर रात तेजी के साथ वायरल होने लगा है। इसके बाद आरोपी होमगार्ड को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें