
- गुस्से में मारा था चाकू
बरेली। मामूली कहासुनी पर युवक के सीने में चाकू घोंपकर फरार हुए आरोपी को शाही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मंडवा वंशीपुर निवासी नन्हेलाल ने 26 अप्रैल को शाही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि उसके भाई वीरपाल का गांव के ही नन्दराम से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नन्दराम ने तैश में आकर वीरपाल के सीने पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वीरपाल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
वारदात के बाद नन्दराम फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 162/2025 धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम धनेली गौटिया से नन्दराम पुत्र ननकी (32) को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
- उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार
- सिपाही शेखर वर्मा
- सिपाही पंकज कुमार
(थाना शाही, जनपद बरेली)