
- खुद ही छोड़ा था घर
बरेली। किला थाना क्षेत्र से लापता 14 वर्षीय किशोर को पुलिस ने बरेली जंक्शन से सकुशल बरामद कर लिया है। पूछताछ में किशोर ने घर छोड़ने की वजह भी बताई — उसने कहा कि मदरसे की पढ़ाई में उसका मन नहीं लगता था, इसलिए वह खुद ही घर से निकल गया था।
मलूकपुर पूर्वायन मस्जिद के इमाम मौलाना मुजाहिद हुसैन का भतीजा दिलशान रजा बीते कुछ समय से उनके साथ रह रहा था। शुक्रवार सुबह अचानक वह गायब हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने हर जगह उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। किला थाने में अपहरण की आशंका जताकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से छानबीन शुरू की और आखिरकार दिलशान को बरेली जंक्शन से ढूंढ निकाला। पुलिस पूछताछ में किशोर ने साफ कहा कि पढ़ाई से ऊब चुका था, इसलिए खुद ही चला गया था। फिलहाल पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले को शांत कर दिया गया है।
किला थाना प्रभारी राजेश कुमार के मुताबिक, पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि किशोर को अंतिम बार बरेली जंक्शन के आसपास देखा गया था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे सकुशल बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने हमले में इस्तेमाल किए चाइनीज वेपन…एयर मार्शल एके भारती ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ
https://bhaskardigital.com/pakistan-used-chinese-weapons-in-the-attack-air-marshal-ak-bharti-said-our-fight-is-against-terrorists/