बरेली : गलत टैक्स बिल और ब्याज वसूली को लेकर करदाताओं का फूटा गुस्सा, नगर निगम पहुंच जताया विरोध

  • महापौर और आयुक्त से मिले नागरिक, समस्याओं के त्वरित समाधान का मिला आश्वासन

बरेली। नगर निगम की कार्यप्रणाली से नाराज़ करदाता मंगलवार को निगम मुख्यालय पहुंचे। पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंचे नागरिकों ने आरोप लगाया कि निगम जानबूझकर गलत टैक्स बिल जारी कर रहा है, जिससे आम आदमी दोहरी मार झेल रहा है। महापौर डॉ. उमेश गौतम और नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से मिलकर करदाताओं ने अपनी समस्याएं रखीं।

गलत धनराशि और असंगत ब्याज से लोग परेशान

राजेश अग्रवाल ने बताया कि बीते वर्ष जिन करदाताओं के बिलों में संशोधन किया गया था, उन्हें इस वर्ष फिर से पुरानी गलतियों के साथ बिल थमा दिए गए हैं। करदाता हर साल दस्तावेज लेकर नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि बकाया राशि पर ब्याज लगाने में निगम पारदर्शिता नहीं बरत रहा। कुछ मामलों में एक फीसदी प्रति माह, तो कुछ में दो फीसदी की दर से ब्याज वसूला जा रहा है। इससे करदाताओं में असंतोष है।

कमर्शियल इमारतों पर आवासीय दर लागू नहीं

राजेश अग्रवाल ने निगम पर यह भी आरोप लगाया कि खाली पड़ी व्यावसायिक इमारतों पर आवासीय दर से कर वसूली का पूर्व में लिया गया निर्णय अब तक लागू नहीं किया गया है। करदाता लाभ से वंचित हैं और निगम इस मुद्दे पर स्पष्टता नहीं दे रहा।

महापौर ने दिया आश्वासन

महापौर डॉ. उमेश गौतम ने करदाताओं को आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल किया जाएगा। उन्होंने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से चर्चा कर निर्देश दिए कि गलत बिलों की त्वरित जांच कर आवश्यक सुधार किए जाएं। उन्होंने कहा, “जनता को निगम के चक्कर नहीं काटने देंगे।”

स्वकर फॉर्म की प्रक्रिया आज से शुरू

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने जानकारी दी कि स्वकर फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया बुधवार से फिर शुरू कर दी जाएगी। इससे जिन लोगों ने अब तक फॉर्म नहीं भरे हैं, उन्हें राहत मिलेगी।

जनता की आवाज बुलंद करते रहेंगे: राजेश अग्रवाल

राजेश अग्रवाल ने कहा कि वह नगर निगम की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और नए वित्तीय वर्ष में भी जनता की हर समस्या का समाधान कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे

राजेश अग्रवाल, अरुण शर्मा, सैयद गौहर अली, राज नारायण, राजेश भाटिया, इकबाल समसी, पंकज सक्सेना, जुबेर समसी, राजीव, मोहन, मोहम्मद इफ्तिखार, दीपक राठौड़, अंशु सक्सेना, श्याम यादव, जफर समसी, अवधेश शर्मा, मधु अग्रवाल, अरुण अग्निहोत्री, रवि शर्मा, पंकज यादव, प्रमोद अग्रवाल समेत दर्जनों करदाता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे