चिल्लाती रही सुमन… पति करता रहा बर्बरता! बीवी के हाथ-पैर तोड़े, लिवर फटा और भ्रूण की भी गर्भ में हुई मौत

Bareilly News : बरेली के भुता थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस बर्बर हमले में न केवल पत्नी की मौत हुई, बल्कि गर्भ में पल रही उसकी पाँच महीने की बेटी की भी जान चली गई। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने भी इस क्रूरता को देखकर हैरानी जताई है।

बर्बरता की हद पार

यह घटना बुधवार आधी रात की है। आरोपी सोमपाल ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी सुमन को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसके दोनों हाथ और दायाँ पैर टूट गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि उसका लिवर फट गया था। सुमन के साथ-साथ गर्भ में पल रहा भ्रूण भी इस हमले में खत्म हो गया।

आरोपी ने माँ को भी नहीं छोड़ा

पड़ोसियों के अनुसार, सोमपाल ने नशे में पहले अपनी पत्नी से गाली-गलौज की और जब सुमन जान बचाने के लिए अपनी दिव्यांग सास कामेश्वरी देवी के पास पहुँची, तो सोमपाल ने अपनी ही माँ को शौचालय में बंद कर दिया। इसके बाद, उसने एक कमरे में बंद करके सुमन की बर्बरता से पिटाई की। पास में ही रहने वाले सोमपाल के दोनों भाई भी सुमन की चीखें सुनकर भी बचाने नहीं आए।

दहेज उत्पीड़न का आरोप

सुमन के पिता पूरनलाल ने सोमपाल पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि शादी के पाँच साल बाद से ही सोमपाल एक लाख रुपये के लिए सुमन को पीटता था। गुरुवार सुबह पड़ोसियों और पुलिस से सूचना मिलने के बाद पूरनलाल अपनी बेटी की ससुराल पहुँचे, जहाँ उन्होंने सुमन को मृत अवस्था में पाया। उन्होंने सोमपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सोमपाल घटना के बाद से फरार है। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में तीन टीमें जुटी हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : ‘सुसाइड करने का मन होता था…’ धनश्री से तलाक के बाद मेंटल होने लगे थे युजवेंद्र चहल, अब सुनाई आपबीती



खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल