बरेली : केसर मिल से गन्ना भुगतान और हाईटेंशन लाइन हटाने की उठी मांग

भास्कर ब्यूरो

बहेड़ी, बरेली। जिला स्तर पर आयोजित समाधान दिवस के दौरान नागरिकों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। किसानों ने गन्ना मूल्य भुगतान की मांग की तो ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल रही हाईटेंशन लाइन हटवाने की गुहार लगाई। समाधान दिवस में 30 शिकायत आई जिसमें मौके पर पांच का निस्तारण किया गया।

समाधान दिवस में राकेश गंगवार और केंद्रपाल सिंह ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि केसर चीनी मिल पर उनका गन्ना मूल्य बकाया है। उन्होंने मांग की कि किसानों को जल्द से जल्द बकाया भुगतान दिलाया जाए, जिससे आगामी फसल की तैयारी सुचारू रूप से हो सके।

वहीं, आदर्श कॉलोनी के निवासियों ने अपने मोहल्ले के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने की मांग की। लोगों ने बताया कि यह लाइन रिहायशी इलाके के ठीक ऊपर से गुजर रही है, जिससे हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई बार बिजली विभाग को इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान एडीएम रलिका श्रीवास्तव, सीओ अरुण सिंह, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन