बरेली : वर्ल्ड वेटरिनरी डे पर आयोजित किया गया छात्र जागरूकता कार्यक्रम

भास्कर ब्यूरो

  • केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया कार्यक्रम

बरेली। केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई में शनिवार को वर्ल्ड वेटरिनरी डे के अवसर पर रोटरी क्लब इज्जतनगर और आईवीआरआई बरेली के संयुक्त तत्वावधान में छात्र जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ डी सी शुक्ला के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद डॉ. हिमानी ने विद्यार्थियों को पशु चिकित्सा के क्षेत्र में उपलब्ध करियर विकल्पों से परिचित कराया। उन्होंने वेटरिनरी चिकित्सकों की समाज में भूमिका और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

डॉ. हिमानी ने विद्यार्थियों को पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारियों जैसे रेबीज, टीबी, डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य एवं रोटरी क्लब इज्जतनगर के डॉ ए के गर्ग ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए पशु चिकित्सा के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब इज्जतनगर और आईवीआरआई के कई गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य मेवालाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत