Bareilly: अनुराग आर्य की सख्त निगरानी में ‘पाक प्रेमियों’ की बोलती बंद

Bareilly: देशद्रोह की मानसिकता ने एक बार फिर अपना सिर उठाने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी कानून के जिस तेज तर्रार अधिकारी से उसका सामना हुआ, वो थे एसएसपी अनुराग आर्य। एक बार फिर उन्होंने यह साबित कर दिया कि बरेली में अब “पाकिस्तान जिंदाबाद” कहने वालों को न सिर्फ खामोश किया जाएगा, बल्कि उन्हीं के अंदाज़ में जवाब देकर सरेआम झुकाया जाएगा। दरअसल, थाना दोरानिया, फिर फरीदपुर और अब तीसरी कड़ी में शेरगढ़ – लगातार तीन थानों से ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें युवक पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाज़ी करते दिख रहे हैं, और फिर पुलिसिया कार्रवाई के बाद वही युवक कांपती ज़ुबान से “हिंदुस्तान जिंदाबाद” कहते हुए माफी मांग रहे हैं।

इस बार वीडियो सामने आया है बरेली के थाना शेरगढ़ क्षेत्र से, जिसमें एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते आग की तरह फैल गया। दो मामलों में पहले ही पुलिस ने स्पष्ट कर दिया था कि देशविरोधी बयानबाजी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लेकिन बावजूद इसके तीसरे युवक ने वही दुस्साहस दोहराया। मगर उसे शायद अंदाज़ा नहीं था कि पुलिस कमान अनुराग आर्य के हाथ में है, जो नारे के जवाब में कानून का तमाचा मारने से पीछे नहीं हटे। तेज तर्रार आईपीएस की खौफ की वजह से उसे युवक को यह पता था कि अब मेरी मरम्मत होने वाली है और मुझे बक्सर नहीं जाएगा उसने तुरंत एक और पोस्ट डालकर अपना नाम बताते हुए कि मेरा नाम आशिक पठान। युवक ने घबराते हुए पुलिस को बताया कि – “मेरा यूट्यूब चैनल किसी ने हैक कर लिया था। जो वीडियो वायरल हुआ है, वह मैंने अपलोड नहीं किया है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं माफी चाहता हूं।”

यह तीसरी घटना है जब “पाकिस्तान जिंदाबाद” जैसा देशद्रोही नारा बोलने वाले ने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर “हिंदुस्तान जिंदाबाद” कहना शुरू कर दिया। एसएसपी अनुराग आर्य का यही वह ‘साइकोलॉजिकल इंपैक्ट’ है, जो देश के खिलाफ उठने वाली हर आवाज़ को दबा देता है – न धमकी से, न गोली से, बल्कि कानून के खौफ से। पुलिस कप्तान की नीति साफ है – “जिसकी जुबान पर पाकिस्तान है, उसकी जगह जेल की सलाखों के पीछे है।” दो पहले मामलों में पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए वीडियो बनाने वालों को कड़ी पूछताछ के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई थी। शेरगढ़ केस में भी पुलिस ने वही रुख अपनाया।

Also Read : https://bhaskardigital.com/saddened-by-low-marks-in-cbse-exam/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ