Bareilly: मामूली कहासुनी में पथराव, चले लाठी डंडे, मारपीट में पांच घायल

मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया l शुक्रवार को रात में समुदाय विशेष के लोगों ने घर में बैठी महिलाओं पर टॉर्च की रोशनी मार दी l विरोध करने पर समुदाय विशेष के लोगों ने एकजुट होकर पथराव कर दिया l करीब डेढ़ सौ से ज्यादा हमलावर लाठी डंडे व हथियारों से लैस होकर दरवाजे खिड़की तोड़कर घर के अंदर आ गए l घर में बैठी महिलाओं व पुरुषों को बेरहमी से मारा पीटा l छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी मारपीट की l घर में जमकर तोड़फोड़ करके दहशत का माहौल बना दिया l छत पर चढ़कर आरोपियों ने जमकर पत्थरबाजी की l जिसमें पूर्व प्रधान सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है l जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है l सूचना पर एसपी दक्षिण मानुष पारीक के साथ कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई l आरोपी मौके से फरार हो गए पुलिस ने दबिश देकर 25 लोगों को हिरासत में लिया है l गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिसबल को तैनात कर दिया है l

मामला शाही थाना क्षेत्र के गांव गौसगंज का है l चार दिन पहले गांव में रात्रि के दौरान मोहर्रम का जुलूस निकाला गया था l समुदाय विशेष के लोगों ने निर्धारित रूट से कुछ आगे बढ़कर ताजियों को देवी स्थान के सामने रख दिया था l विरोध करने पर विवाद बढ़ गया था l दोनों तरफ से धक्का मुक्की भी हुई थी l पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ताजियों को वापस करके मामला शांत कर दिया था l उसी दिन से समुदाय विशेष के लोग रंजिश मान रहे थे l शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे कुंदन लाल के परिवार की महिलाएं घर में बैठी थी l इसी बीच समुदाय विशेष के लोगों ने महिलाओं पर टॉर्च की रोशनी मार दी l उन्होंने इसका विरोध किया तो छत पर चढ़कर पथराव करना शुरू कर दिया l करीब डेढ़ सौ से ज्यादा समुदाय विशेष के लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की महिलाएं व पुरुषों को जमकर मारा पीटा l शोर की आवाज सुनकर पूर्व प्रधान हीरालाल अपने परिजनों के साथ बचाने लगे आरोपियों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की l बमुश्किल अपनी जान बचाकर वहां से भागे l जिसमें बेनीराम, हीरालाल, कुंदनलाल, तेजराम, खेमबती व उसकी बहन दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गई l जिनको अस्पताल में भर्ती कराया तेजराम की हालत गंभीर बनी हुई है l करीब एक घंटा तक गांव में अफरा तफरी मची रही आरोपियों ने दहशत का माहौल बना दिया l लोग पैरों की चप्पल छोड़कर अपनी जान बचाकर जंगल की ओर भागे l तनाव की स्थिति को देखते हुए पांच थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा l गांव में मीरगंज व शीशगढ़ थाने के प्रभारी कैंपिंग करेंगे गांव में पुलिस को तैनात कर दिया है l

वही ग्रामीणों ने शाही थाने के तीन सिपाहियों पर समुदाय विशेष के लोगों के पक्ष में बात करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी, क्षेत्रीय विधायक व सांसद छत्रपाल गंगवार से शिकायत की है l उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सिपाही गुलफाम, नफीस और सोहेल विवाद की जड़ है l रात्रि में उन्होंने पीड़ितों को डराया धमकाया, समुदाय विशेष के लोगों की मदद की l तीन दिन पहले भी ड्यूटी पर तैनात थाने के एक सिपाही ने मोहर्रम के जुलूस के दौरान विवाद बढ़ा दिया था l

पुलिस ने 50 से अधिक पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दबिश देना शुरू कर दी है l आरोपी घर से फरार हो गए हैं 25 लोगों को हिरासत में ले लिया है l पथराव और मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। आरोपियों की तलाश हो रही है। किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा- मानुष पारीक l 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें