Bareilly: SSP प्रभाकर चौधरी ने 40 दिन में 77 पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई, जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति

जब से बरेली जिले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस कप्तान पद की कमान संभाली है, तब से वो न सिर्फ अपराधियों और बदमाशों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसके साथ वो उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं, जो अपनी ड्यूटी में लापरवाही करते हैं। इसी क्रम में 40 दिन में एसएसपी बरेली में 77 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर चुके हैं। इनमें 70 लाइन हाजिर किए गए हैं। बाकियों को सस्पेंड किया है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। 

एसएसपी कर रहे चेकिंग

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी प्रभाकर चौधरी आज कल रात और दिन में अलग अलग स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी चेक कर रहे हैं। इसी क्रम ने सिपाही 107 सशस्त्र पुलिस संदीप कुमार, नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बरेली के विरूद्ध 27 अप्रैल की रात्रि गार्द चेकिंग के दौरान गार्द ड्यूटी ट्रेजरी गार्द, नवाबगंज में अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिला। जिसके बाद एसएसपी ने सिपाही संदीप कुमार को अग्रिम आदेश तक सस्पेंड कर दिया।

लगातार हो रही कार्रवाई

वहीं सिपाही विजय कुमार आरक्षी 251 नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बरेली के विरुद्ध 27 अप्रैल की रात को गार्द, नवाबगंज में अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिलने पर गैरहाजिरी लिखी गई। एसएसपी ने इस सिपाही को भी निलंबित कर दिया। अगर कुल आंकड़ों की बात करें तो पिछले 40 दिन में एसएसपी बरेली में 77 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर चुके हैं। इनमें 70 लाइन हाजिर किए गए हैं, बाकी सभी को निलंबित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई