
Bareilly: स्थित ब्रेड फैक्ट्री से माल लेकर बिसौली जा रहे एक छोटे हाथी वाहन को मंगलवार सुबह सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ब्रेड वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक के घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव नंदौसी निवासी विक्रम पाल (45) पुत्र नत्थूलाल रोजाना की तरह सुबह ब्रेड लेकर परसाखेड़ा से बदायूं जनपद के बिसौली के लिए निकले थे। जैसे ही वह भमोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भमोरा चौराहे के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ब्रेड लदे छोटे हाथी वाहन में सीधी टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल चालक को बाहर निकाला। पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विक्रम पाल की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। मृतक दो बच्चों का पिता था। पत्नी संगीता का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, घटना के बाद भाग रहे ट्रक को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े:
अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/
Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/
बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/