
बरेली। तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बरेली आ रहे थे युवक
25 साल का शिवम और 13 वर्ष का मोनू आपस में रिश्तेदार थे। दोनों भुता थाना क्षेत्र के गांव कौवा खेड़ा के रहने वाले थे। मोनू के पिता मनोहर ने बताया कि मंगलवार को मोनू रिश्तेदार के बेटे शिवम के साथ बाइक से किसी काम से बरेली जा रहे थे। वे रसूला और अहरौरा के बीच पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों दूर जा गिरे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कार की हो रही तलाश
पुलिस ने मोनू की जेब में मिले डॉक्यूमेंट और मोबाइल की मदद से परिजनों को सूचना दी। पुलिस कार की तलाश कर रही है। मौत की खबर से दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया। इन मौतों से गांव में भी गम का माहौल है। शिवम की पांच साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर बयान देने वाले विजय शाह की बढ़ी टेंशन, SIT के 3 अधिकारियों की टीम करेगी जांच