बरेली: सपा व भाजपा ने चुनाव आयोग से भिजवाया मुझे नोटिस: BSP प्रत्याशी

बरेली। नामांकन के लिए जाने से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी से आंवला प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली ने हिंदुस्तान धर्म कांटा पर अपने समर्थक और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा व भाजपा दोनों प्रत्याशियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले रुचिवीरा और अबकी बार नीरज मौर्य को टिकट देकर सपा ने यह दिखा दिया कि वह आंवला की जनता को केवल वोट के लिये इस्तेमाल करना चाहती है लेकिन इस बार आंवला की जनता बसपा प्रत्याशी को वोट देकर सबक सिखा देगी।

अपने पहले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि “डाक्टर होने पर ही तो वह इलाज करेगा सांसद क्या डाक्टर है जो इलाज करेंगे” सपा व भाजपा दोनों ने ही मुझे चुनाव आयोग से नोटिस भिजवाने का काम किया है। सपा ने मोदी को पहले ही प्रधानमंत्री होने का आशीर्वाद दे दिया है। वह मुस्लिम वोटों पर केवल राजनीति करने का काम करते हैं। नीरज मौर्य 250 किलोमीटर से आंवला लोकसभा में पैराशूट के सहारे उतरे हैं। वह मुस्लिम, मौर्य व यादव वोट के सहारे अपनी नैया पार करना चाहते हैं लेकिन आंवला लोकसभा से उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

हर दफा बाहरी लोगों से नहीं मिली वफा

बसपा प्रत्याशी सैयद आबिद अली ने साफ कहा कि बाहरी लोगों से वफा नहीं मिलेगी। आप लोगों को विकास चाहिये तो आप अपने बीच रहने वाले व्यक्ति को कामयाब करें, सांसद जी ने दस साल में लोकसभा सीट पर कोई काम नहीं किया, क्षत्रिय समाज के मुदित प्रताप सिंह व यादव समाज से सुनील यादव पप्पू यादव के साथ तमाम यादव व क्षत्रीय समाज हमसे जुड़ा है, आबिद अली हर वर्ग के समर्थन मिलने का हवाला देते हुए इस बार अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें