बरेली : फर्जी इंस्पेक्टर की जेब में स्मैक! पुलिस ने तीन नशे के सौदागरों को दबोचा

  • पुलिस नें दबिश में तीन नशे के सौदागर धरे
  • 49 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

बरेली। पुलिस की वर्दी, फर्जी आईडी और जेब में नशा लेकर तस्कर खुद को उपनिरीक्षक बताकर नशे का कारोबार चला रहा था। शनिवार देर रात कोतवाली पुलिस और एसओजी की दबिश में यह नकली ‘इंस्पेक्टर’ अपने दो साथियों के साथ धर दबोचा गया। तीनों के पास से 49 ग्राम स्मैक, फर्जी दस्तावेज, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए।

हैरानी की बात ये रही कि पकड़े गए आरोपियों में एक खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का उपनिरीक्षक बताकर इलाके में रौब गांठ रहा था। लेकिन असली पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया। गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपी लंबे समय से नशे के धंधे में लिप्त थे और फर्जी पहचान पत्रों की आड़ में पुलिस और आम जनता को गुमराह कर रहे थे। पूछताछ में तस्करी से जुड़े और नाम सामने आने की उम्मीद है।
पकड़े गए आरोपी में थाना शेरगढ़ के जशनपुर निवासी मो. कासिम उर्फ अनीस (30),थाना फतेहगंज पश्चिमी टीटौली निवासी अनीस अहमद (36), तीसरा आरोपी थाना फतेहगंज पश्चिमी टीटौली निवासी नदीम (18), को गिरफ्तार किया हैं।

बरामदगी की तस्वीर भी कम चौंकाने वाली नहीं

कासिम उर्फ अनीस के पास से 19 ग्राम स्मैक, रेडमी मोबाइल, ₹1500 नकद, फर्जी पुलिस आईडी, हेल्थ सर्टिफिकेट और नियुक्ति पत्र जबकि अनीस अहमद से 20 ग्राम स्मैक, रियलमी मोबाइल, ₹1250 नकद के साथ नदीम के पास से 10 ग्राम स्मैक, ₹900 नकद बरामद हुए हैं। पुलिस नें तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया हैं।

छापेमारी में शामिल प्रभारी निरीक्षक अमित पांडेय एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा व टीम उपनिरक्षक विक्रांत आर्य, उपनिरक्षक वीरभद्र सिंह, हेडकांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र, निखिल, पुष्पेंद्र मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें