
बरेली : कोहरा और सर्दी को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने 25 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक के लिए छह ट्रेनें निरस्त कर दी है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने मंगलवार को बताया कि 55311 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी, 55309 लालकुआं-काशीपुर सवारी गाड़ी, 55305 काशीपुर-रामनगर सवारी गाड़ी और 55306 रामनगर-काशीपुर सवारी गाड़ी को इस अवधि में निरस्त रखा जाएगा। इसके अलावा 55310 काशीपुर-लालकुआं सवारी गाड़ी और 15062 लालकुआं-कासगंज एक्सप्रेस भी 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक नहीं चलेंगी। इस अवधि में कुल छह गाड़ियां अपने निर्धारित मार्गों पर संचालित नहीं होंगी, जिससे कासगंज, लालकुआं, काशीपुर और रामनगर रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि परिरचालनिक कारणों से यह फैसला लिया गया है और यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और वैकल्पिक ट्रेनों या मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़े : भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी : सपा की पीडीए पारिवारिक दल का एलायंस, भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि










