बरेली : मंदिर मार्ग पर खुले चिकन रेस्टोरेंट का शिवसेना ने किया विरोध, कहा- आस्था से हो रहा खिलवाड़, SDM को सौंपा ज्ञापन

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित बड़ा बाग हनुमान मंदिर मार्ग पर हाल ही में खुले ए-3 नामक चिकन रेस्टोरेंट का शिवसेना ने विरोध किया है। पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और रेस्टोरेंट को तत्काल बंद किए जाने की मांग की।

शिवसेना का आरोप है कि मंदिर मार्ग पर मांसाहारी रेस्टोरेंट का खुलना धार्मिक भावना के विरुद्ध है और इससे स्थानीय श्रद्धालुओं व निवासियों में गहरा आक्रोश है। ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर यह रेस्टोरेंट स्थित है, जहाँ मांसाहारी व्यंजन के साथ-साथ शराब परोसने की भी योजना है।

इससे न सिर्फ मंदिर की पवित्रता प्रभावित होगी, बल्कि आमजन का निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। दीपक पाठक ने कहा, “बड़ा बाग हनुमान मंदिर क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। रेस्टोरेंट से उठने वाली दुर्गंध और उत्पन्न अव्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं का मंदिर तक पहुँचना कठिन हो रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि रेस्टोरेंट से निकलने वाले मांस अवशेषों को आवारा कुत्तों को दिए जाने की आशंका है, जिससे क्षेत्र में हमले जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं। इससे जनसुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट के समीप ही विद्यासागर पब्लिक स्कूल है, जहाँ बच्चे पढ़ाई करते हैं। ऐसे वातावरण में बच्चों के मानसिक और नैतिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

शिवसेना ने यह भी उल्लेख किया कि शहर के त्रिवटीनाथ मंदिर व जनकपुरी स्थित राम-जानकी मंदिर के पास भी इस प्रकार के मांसाहारी प्रतिष्ठान संचालित हो रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई कि धार्मिक स्थलों के समीप मांसाहारी रेस्टोरेंट व शराब परोसने वाले प्रतिष्ठानों पर सख्ती से रोक लगाई जाए और ए-3 रेस्टोरेंट को तत्काल बंद किया जाए।

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष शर्मा, सूरज, नवीन शर्मा, संजीव साहू, राकेश यादव, कुंती, उपेंद्र राठौर, पुष्पेंद्र, राजेश सक्सेना, विकास कुमार, रेखा रस्तोगी, इंद्रजीत, विकास, हिमांशु रस्तोगी, सत्यपाल मेहता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें