बरेली : पाकिस्तानी सेना का वीडियो शेयर कर फंसा युवक, पुलिस हिरासत में बोला- ‘भारत माता की जय’

बरेली, फरीदपुर। एक ओर जहां देशवासी भारत की रक्षा में लगे सैनिकों पर गर्व करते हैं, वहीं फरीदपुर के एक युवक का पाकिस्तान प्रेम सोशल मीडिया पर सामने आ गया। युवक ने पाकिस्तानी सेना का वीडियो और झंडे के साथ एक पोस्ट साझा की, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में लेकर देशभक्ति का पाठ पढ़ाया।

पाकिस्तानी सेना का वीडियो शेयर करने वाला युवक गिरफ्तार

आरोपी की पहचान फखरुद्दीन उर्फ डंपी के रूप में हुई है। उसने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें पाकिस्तान का झंडा और सेना दिखाई दे रही थी। यह पोस्ट राष्ट्र विरोधी मानी गई और तेजी से वायरल हो गई।

सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस ने गंभीरता से जांच की और फखरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत देशद्रोह से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान युवक को देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सम्मान के महत्व को समझाया गया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगवाए। इस कदम को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है और लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को देशभक्ति का संदेश बताया।

पुलिस ने साफ किया है कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी हरकतें करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : सीजफायर के बाद काठमांडू में आमने-सामने होंगे भारत-पाक के मंत्री, चीन भी रहेगा साथ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?