बरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बरेली में रोड शो करेंगे, भगवा रंग से सजा धजा उनका एक रथ बरेली पहुंच चुका है। इस पर चार लोगों के खड़े होने के लिए स्थान बना है। जिस पर पीएम के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार और भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह की जगह बताई जा रही है। मगर यह माना जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष की जगह यह स्थान सांसद संतोष गंगवार को दिया जायेगा। पीएमओ के दखल पर यह प्रोटोकाल बनाये जाने की उम्मीद है।
आठ बार तक बरेली के सांसद रहे संतोष गंगवार को इस बार चुनाव मैदान से बाहर किया गया है। भाजपा नेतृत्व ने अपने बहेड़ी के विधायक रहे छत्रपाल गंगवार को सांसदी का टिकट दिया है। हालांकि यह भी साफ है कि सांसद श्री गंगवार के आशीर्वाद के बिना बरेली में भाजपा के चुनाव की नैय्या डूब सकती है। सांसद संतोष गंगवार शुरू में कुछ निराश दिख रहे थे मगर इन दिनों वह पार्टी की बैठकों व कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। कल रात उन्होंने भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ मोदी के रोड शो की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया था तथा पूरे रूट को खुद देखा था। प्रदेश के मंत्री डा. अरुण कुमार, मेयर डा. उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल समेत कई प्रमुख भाजपा नेताओं ने निरीक्षण किया। प्रभारी चौधरी देवेन्द्र सिंह ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप भी दिया।
भाजपा सूत्रों की मानें तो राजेन्द्र नगर में होने वाले इस रोड शो में सांसद श्री गंगवार को मोदी के रथ पर स्थान दिया जा सकता है। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भी इस संबंध में बात की है। पीएमओ के दखल पर दोपहर बाद तक यह व्यवस्था बनने की उम्मीद है। टिकट काटे जाने के बाद भी प्रधानमंत्री के इस क्षेत्र में होने वाले हर कार्यक्रम में सांसद संतोष गंगवार को तरजीह दी जा रही है। साफ है कि प्रधानमंत्री उनको साथ रखकर यहां के वोटर्स को साधना चाहते हैं। कल देवचरा की रैली में भी संतोष गंगवार को बुलाया गया था, यहां पीएम ने उनसे यह कहा भी था कि कल आपके शहर में आना है।
इस बीच जिस इलाके राजेन्द्र नगर में यह रोड शो होना है, उस इलाके में पूरी तरह से बैरीकैटिंग लगा दी गई हैं। लोहे की ग्रिल और बल्लियों की बैरीकैटिंग भी की गई हैं। कल रात से ही कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच स्थानीय जनता अपने अपने घरों में बंद है तथा सीमित संख्या में ही लोग बाहर निकल रहे हैं।