
Bareilly : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को बरेली में सियासी माहौल गरमा दिया। फतेहगंज पूर्वी के जरौल गांव में वह प्रतीकात्मक रूप से बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे और जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा सरकार और बजरंग दल पर तीखा हमला बोला। उनके भाषण में आक्रामक तेवर साफ नजर आए।
संजय सिंह ने बांग्लादेश के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की घटनाओं पर प्रधानमंत्री को सख्त रुख अपनाना चाहिए था, लेकिन वह खामोश हैं। उन्हाेंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अदाणी का बिजली कारोबार है, इसलिए दोस्त के नुकसान के डर से प्रधानमंत्री नहीं बोल रहे। उन्होंने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं, अदाणी के प्रधानमंत्री बनकर काम कर रहे हैं और देश की संपत्तियां बेची जा रही हैं।
क्रिसमस से पहले चर्च विवाद को लेकर उन्होंने बजरंग दल को घेरते हुए कहा कि हनुमान चालीसा पढ़नी है तो मंदिर में पढ़िए, चर्च या मस्जिद में जाकर उन्माद फैलाने का अधिकार किसने दिया। उन्होंने होटलों में घुसकर मारपीट की घटनाओं पर भी सवाल उठाए।
एसआईआर के मुद्दे पर संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार की तरह यूपी में भी वोट के अधिकार पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान और बाबा साहब आंबेडकर के दिए अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है और दलित-पिछड़े वर्ग के हक छीने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया











