बरेली: सेफ्टी आडिट का लिया जायजा

बरेली :अंतर रेलवे संरक्षा ऑडिट के लिए पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर के उच्चतर प्रशासनिक अधिकारी व वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी-कासगंज रेल खंड का अंतर रेलवे संरक्षा ऑडिट कर जायज़ा लिया।

इस दौरान इज्जतनगर मंडल की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में वरिष्ट मंडल संरक्षा अधिकारी नीतू सहित अन्य शाखाधिकारी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। वही संरक्षा ऑडिट टीम ने संरक्षा मानकों का गहन निरीक्षण कर इज्जतनगर मंडल द्वारा अपनाये जा रहे संरक्षा मानकों को दुरुस्त रखने संरक्षा ऑडिट के दौरान रेल पटरियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस बीच इंटरलॉक समपार, नॉन इंटरलॉक समपार, छोटे-बड़े पुलों, गैंग, कर्व, एसईजे., प्वाइंट व क्रासिंग, दुर्घटना सहायता गाड़ी, दुर्घटना चिकित्सा सहायता यान तथा बमियाना, बदायूँ, उझानी, कासगंज रेलवे स्टेशनों आदि का गहन निरीक्षण किया गया।

संरक्षा ऑडिट टीम के अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार के साथ पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर से आये मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर जगराम मीणा, मुख्य इंजीनियर (सामान्य) सौरभ मिश्रा, मुख्य सिगनल इंजीनियर, दीपक वर्मा, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (माल) विश्वरंजन, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (इंजीनियरिंग) आर एन लोखड़े, वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी (सिगनल एवं दूरसंचार) अंकित सिंघाई आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें