बरेली : साध्वी प्राची का ममता सरकार पर हमला…बंगाल में हिन्दुओं पर अत्याचार साजिश के तहत

साध्वी प्राची मीडिया से हुई मुख़ातिब

भास्कर ब्यूरो

बरेली। विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। रविवार को सर्किट हाउस बरेली पहुंचीं साध्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार किसी संयोग का हिस्सा नहीं, बल्कि ममता सरकार की शह पर हो रही साजिश हैं।

त्योहारों पर पाबंदी, अल्पसंख्यकों को छूट
साध्वी प्राची ने कहा कि दुर्गा पूजा विसर्जन, रामनवमी और हनुमान जयंती जैसे पर्वों पर प्रशासनिक पाबंदियां लगाकर हिन्दुओं की आस्था को कुचला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, अल्पसंख्यकों को हर तरह की छूट दी जा रही है। यह सीधे तौर पर वोट बैंक की राजनीति और तुष्टीकरण की नीति है।

वक्फ संशोधन कानून को बताया ऐतिहासिक
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ संशोधन कानून की सराहना करते हुए साध्वी ने इसे साहसिक और ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग पर रोक लगेगी और हिन्दुओं के हक की जमीन की रक्षा हो सकेगी।

हिन्दुओं से की संगठित होने की अपील
साध्वी ने कहा कि अब हिन्दुओं को संगठित होकर अपनी रक्षा स्वयं करनी होगी। धर्म के नाम पर भेदभाव अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ममता सरकार ने अपनी नीति नहीं बदली तो देशभर से आवाज उठेगी।

जनता सिखाएगी सबक
अंत में साध्वी प्राची ने कहा कि जो सरकारें तुष्टीकरण की राजनीति करेंगी, जनता उन्हें आगामी चुनाव में सबक सिखाने को तैयार बैठी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन