
इमरान खान
बरेली। थाना सुभाषनगर के खंडहरनुमा मुर्गी हाउस में सुबह एक दिव्यांग की लाश बरामद हुई। लाश की खबर मिलते ही आस पास के लोग जमा हो गए। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सुभाष नगर के सिठौरा खंडहरनुमा मुर्गी हाउस में शाहजहांपुर के जैतिपुर का रामपाल उर्फ़ राजेश पुत्र मनोहर लाल किराए के मकान में रहता था। कुछ साल पहले ही उसके शरीर के आधे हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था जिससे मृतक के नीचे का हिस्सा विकलांग हो गया था।
वही आज सुबह रामपाल का शव आपके घर के पीछे खंडहर नुमा मुर्गी फार्म में बरामद हुआ मौके पर पहुंची थाना सुभाष नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वही एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने कहां की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। और जो भी इसमें दोषी हैं उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कराते हुए जेल भेजा जाएगा, वही आसपास के लोग रामपाल की हत्या होने की आशंका जता रहे हैं उधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की कार्रवाई करने को कह रही है।










