बरेली: रिटायर्ड दरोगा के बेटे की लोहे की रॉड मारकर हत्या

बरेली। उधार के 150 रुपये मांगने पर एक दबंग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रिटायर्ड दरोगा के बेटे की हत्या कर दी। आरोपी ने युवक को लोहे की राड मार दी। उसको घायल अवस्था में इलाज को भर्ती कराया गया। मगर, इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी तीनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के शराब और स्मैक का नशा करने की बात सामने आई है। मगर, युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

शराब के नशे में थप्पड़ मारने का आरोप:

शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के धनोरा माफी गांव निवासी शगुन शर्मा पुलिस से रिटायर्ड दरोगा हैं। उनके पति एलआईसी में हैं। उनका बेटा अरुण शर्मा उर्फ अनुज (40 वर्ष) अपने दोस्त शिवम चौधरी के साथ बैरियर के पास शराब भट्टी पर शराब पीकर लौट रहा था। बताया जाता है कि गांव के बाहर पुलिया के पास मोहल्ले का 

राहुल अनुज को मिल गया। अरुण से उसने 150 रुपये उधार लिए थे। अरुण ने राहुल से अपने रुपये मांगे। इसको लेकर उनमें कहासुनी और गाली गलौज हो गई। गुस्से में अरुण ने राहुल को थप्पड़ मार दिया। उस वक्त राहुल उसको जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। उसके कहा कि रुपये तो नहीं मिलेंगे, लेकिन अभी लौटकर तुझे सबक सिखाता हूं।

मेडिकल कॉलेज में तोड़ दम:

बताया जाता है कि घटना के करीब आधे घंटे बाद राहुल अपने दोस्त बासू और ख्वाजा के साथ लौटा। उनके हाथ में लोहे की राड थी। उसने राड मारकर अरुण को लहूलुहान कर दिया। सूचना पर परिवार वाले वहां पहुंच गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। गंभीर हालत में अरुण को पहले एक निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया।

मगर, हालत में सुधार न होने पर भोजीपुरा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने राहुल, वासु और ख्वाजा को हिरासत में लिया। मृतक की पत्नी विजया शर्मा का रो-रो का बुरा हाल है। उसकी एक डेढ़ साल की बेटी है। बताया जाता है कि वह प्राइवेट नौकरी करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें