बरेली: गर्मी में राहगीरों को शरबत की राहत, श्री हरि मंदिर में खिचड़ी वितरण का आयोजन

बरेली। आज की भागम भाग जिंदगी के दौर में भी कुछ सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं पुरानी परंपराओं को निभाते हुए भीषण गर्मी के मौसम में राहगीरों को राहत पहुंचाने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। इसी क्रम में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नरकुला गंज में शरबत वितरण का आयोजन किया।

ऐसे ही मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में गत वर्षो की भांति राहगीरों को शरबत वितरण के साथ ही साथ खिचड़ी वितरण भी किया गया। इस आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच के अभिषेक भारद्वाज, आकाश अग्रवाल, नीरज खंडेलवाल, हर्षित आयरन, राहुल जलन, मनोज अग्रवाल, गगन काबरा, आयुष मित्तल, श्री हरि मंदिर कमेटी के सचिव रवि छाबड़ा, राकेश कुमार, नीलू कुमार, रेनू छाबड़ा, नेहा आनंद, ज्योति खुराना, सीमा तनेजा, शशि लुनियाल, सहित बड़ी संख्या में कमेटी के सदस्य शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत