बरेली: रामनगर रेलवे स्टेशन 4.41 करोड़ रुपए से होगा पुनर्विकसित

बरेली। केन्द्र सरकार लगातार रेल यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके चलते रेल मंत्रालय की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के रामनगर रेलवे स्टेशन के लिए 4.41 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं

इसके तहत रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा। यहां पर कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण भवन, राजकीय रेलवे पुलिस चौकी, वीआईपी लाउंज, वेटिंग रूम, शौचालय, पार्किंग समेत तमाम सुविधाएं होंगी। वहीं इस स्टेशन पर विभिन्न नगरों व महानगरों के लिए 18 ट्रेनों का संचालन होता है और बड़ी संख्या में पर्यटक प्रतिदिन रेल यात्रा का लाभ उठाते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत