
- चारधाम यात्रा पर गए थे मां-बेटी, उत्तरकाशी में हुआ हादसा
- सूचना मिलते ही बरेली में पसरा मातम
बरेली। उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में बरेली की रहने वाली राधा अग्रवाल और उनकी बेटी रुचि अग्रवाल की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मां-बेटी उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर निकली थीं। हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, आलमगीरीगंज स्थित उनके घर में कोहराम मच गया।
राधा अग्रवाल मूल रूप से बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के आलमगीरीगंज की रहने वाली थीं। वह कुछ समय पहले महाराष्ट्र में अपनी बेटी के पास रहने चली गई थीं। वहीं से उन्होंने बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री की यात्रा का प्लान बनाया था। लेकिन किसी को क्या पता था कि यह यात्रा उनकी ज़िंदगी की आखिरी यात्रा बन जाएगी।
उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना जैसे ही पुलिस विभाग को मिली, उन्होंने तत्काल राधा अग्रवाल के परिजनों को सूचना दी। हादसे की पुष्टि होते ही पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसियों से लेकर रिश्तेदारों तक हर कोई स्तब्ध है।
‘कुछ दिन पहले ही गई थीं बेटी के पास’
राधा अग्रवाल के भतीजे उमंग अग्रवाल ने बताया कि चाची कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र गई थीं। वहीं से उन्होंने अपनी बेटी रुचि के साथ चारधाम यात्रा पर जाने की योजना बनाई थी। हादसे की खबर से पूरा परिवार टूट गया है।
स्थानीय पार्षद से लेकर मोहल्ले वालों तक ने जताया शोक
स्थानीय पार्षद मुकेश सिंघल ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। वहीं राधा अग्रवाल की देवरानी नीरू अग्रवाल का कहना है कि चाचा-चाची हमेशा परिवार से जुड़े रहते थे, यह खबर किसी सदमे से कम नहीं है।
यह भी पढ़े – S-400 SAM : पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर सटीक जवाब… भारत के ‘सुदर्शन’ ने दिखाया अपना दम – https://shorturl.at/Uy7uq