दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बरेली। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और खासकर सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए समय -समय पर विशेष अभियान चलाती है। इसके चलते उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को बरेली पुलिस लाइन के रवीन्द्रलय सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन में आम जनमानस की भागीदारी आवश्यक है। लोकसेवकों के भ्रष्टाचार कदाचार पूर्वक आचरण से अर्जित संपत्ति करना अपराध की श्रेणी में आता है और इनके खिलाफ प्राप्त शिकायतों के विरुद्ध सतर्कता अधिष्ठान कानूनी कार्रवाई कर दंड दिलाने का काम करता है।
वहीं इस अवसर पर सतर्कता अधिष्ठान ने लोकसेवक द्वारा रिश्वत मांगने पर विभागीय कार्रवाई का नाट्य रूपांतरण पेश किया गया। इसके अलावा सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर के अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने भी विभाग से संबंधित कानूनी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X