बरेली : सुभाषनगर में बीजेपी नेता पर सरेआम हमला ! दबंगों ने गली में खींचकर पीटा, नकदी और चेन लूटी

बरेली। सुभाषनगर में शनिवार की शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई। भाजपा नेता शिवकुमार पाठक को दो दबंगों ने सरेराह दबोच लिया, गली में घसीटकर बुरी तरह पीटा और जेब में रखी नकदी के साथ गले की सोने की चेन भी लूट ले गए। बीच बाजार में हुई इस दुस्साहसिक घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

मढ़ीनाथ मंडल के सेक्टर संयोजक शिवकुमार पाठक रोजाना की तरह टहलते हुए बाजार पहुंचे थे। तभी एक बाइक और स्कूटी पर आए दो युवक उन्हें दबोचकर पास की गली में ले गए। वहां बेरहमी से लात-घूंसों की बरसात की। जब तक कोई कुछ समझ पाता, आरोपी नेता को अधमरी हालत में छोड़कर जेब से 4500 रुपये, पर्स और चेन लेकर चंपत हो चुके थे।

बदमाशों की यह गुंडागर्दी सीसीटीवी में कैद हो सकती है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और फुटेज खंगालने में जुट गई है। फिलहाल हमलावरों का सुराग नहीं लगा है।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट

https://shorturl.at/pysEX

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें