बरेली: पैगंबर मोहम्मद और कुरान पर टिप्पणी का विरोध: मुस्लिम समाज ने जताया विरोध

बरेली । पैगम्बर-ए-इस्लाम पर अमर्यादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करना व सीरियल में संप्रदायिक शिष्यों को खतरे में डालने वाले संजय मिश्रा और विवेक मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आईएमसी के संगठन मंत्री नदीम कुरैशी के नेतृत्व में एडीजी बरेली जोन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के संगठन मंत्री नदीम कुरैशी ने बताया कि सोशल मीडियापर एक वीडियो देशभर में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें खुद को संजय मिश्रा एवं विवेक मिश्रा कहने वाले शख्स क्लिप में पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी करते सुनाई देते हैं।

जिसमें न केवल मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है ।बल्कि देशभर में साम्प्रदायिक सौहार्द खतरे में पड़ गया है। वही पीलीभीत के माधोटांडा में भी संजय मिश्रा एवं विवेक मिश्रा का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दोनों नें अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी की है।

इन आरोपियों पर न्यायप्रिय लोगों ने सजय एवं विवेक के विरूद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने में एफआईआर भी दर्ज करायी है ।जिनमें , धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने जैसी धाराए शामिल हैं। इसके बावजूद अब तक संजय मिश्रा एवं विवेक मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल ने एडीजी से मिल कर कहा कि देशभर में शांति कायम रखने तथा मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं की सुरक्षा के लिए इस प्रकरण में कड़ी से कड़ी कार्रवाही सुनिश्चित की जाये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें