Bareilly: किराए के मकान में चल रहा था देह व्यापार, 6 महिलाएं 2 पुरुष गिरफ्तार

Bareilly: इज्जतनगर पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 महिलाओं और 2 पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 13,530 रुपये नकद, आपत्तिजनक सामग्री, सेक्सवर्धक दवाइयां, मेकअप किट, 10 स्मार्टफोन और 2 क्यूआर कोड फोन पे डिवाइस बरामद की हैं।

पुलिस की छापेमारी शनिवार दोपहर करीब 12:05 बजे क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई। मकान को गिरोह की मुखिया रविना ने किराये पर ले रखा था, जहां वह अन्य महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों से सौदे कराती थी। महिलाएं मोबाइल और ऑनलाइन पेमेंट के ज़रिए ग्राहकों को बुलाकर सौदा तय करती थीं।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वे सभी अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं और अपने शौक व ऐशो-आराम के लिए यह धंधा करती हैं। वे ग्राहकों से सौदा तय कर 1000 से 2000 रुपये वसूलती थीं। नकद के अलावा फोन पे और क्यूआर कोड के ज़रिए भी भुगतान लिया जाता था। पुलिस के अनुसार, मौके से बरामद नकदी आज की कमाई है।

गिरफ्तार आरोपी

थाना भोजीपुरा के सचिन कुमार, थाना भोजीपुरा के नवदिया किशन कुमार ,झारखंड मूल, हाल मुकाम मुरादाबाद निवासी रविना,सहारनपुर मूल, हाल मुकाम मुरादाबाद की आयशा ,संजय नगर निवासी ज्योति,नई दिल्ली मूल, हाल मुकाम मुरादाबाद आफरीन,फबिया परवीन (मुरादाबाद),रानी (ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद) को गिरफ्त में लिया है।सभी आरोपियों पर थाना इज्जतनगर में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

छापेमारी टीम

प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सतीश कुमार, विनोद कुमार, रवेन्द्र सिंह, महिला आरक्षी श्वेता शर्मा, ब्रजेश शर्मा, रश्मि सहित कुल 22 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें :

हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/

Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/

ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर