
Bareilly News : बरेली के भोजीपुरा में एवन अस्पताल में प्रसव के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। महिला की जान बचाने के बजाय चिकित्सकों ने गंभीर चूक कर दी, जिससे बच्चे की मौत हो गई और महिला के पेट में कपड़ा छोड़ दिया गया।
इस घटना के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए अस्पताल को सील कर दिया है और अस्पताल संचालक व चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही मामले की जांच के लिए चिकित्सकीय बोर्ड का गठन भी किया गया है।
प्रसव के लिए कराया गया था ऑपरेशन
ताहिर खान ने बताया कि 3 जून को उनकी गर्भवती पत्नी, नूरजहां, को एवन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव कराया, जिसमें बच्चे की मौत हो चुकी थी। पांच दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद नूरजहां को छुट्टी दे दी गई, लेकिन उनके पेट में कई दिनों से दर्द बना रहा। जब स्थिति बिगड़ी तो उन्होंने टांकों से पस आने की शिकायत करते हुए 10 दिन बाद गणेश डायग्नोस्टिक सेंटर एवं शुभ डायग्नोस्टिक्स पर अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन कराया। रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चे के गर्भाशय में कपड़ा छोड़ दिया गया है।
गंभीर लापरवाही का खुलासा
अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन के दौरान गर्भ में कपड़ा छोड़ा, और उसके बाद टांके लगा दिए। इससे नूरजहां के गर्भाशय में संक्रमण फैल गया, जो गंभीर स्थिति बन गई। बाद में उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाकर पुनः ऑपरेशन कर कपड़ा निकाला गया।
डीएम को दिखाया वीडियो, अस्पताल सील
शनिवार को ताहिर खान ने अपने मोबाइल वीडियो में यह पूरी घटना रिकॉर्ड कर डीएम को दिखाया। इसके बाद डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर विश्राम सिंह से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अस्पताल को सील कर दिया।
एफआईआर दर्ज
ताहिर खान की तहरीर पर भोजीपुरा थाने में शहबाज और अज्ञात चिकित्सकों के खिलाफ जानबूझकर जान का खतरा पैदा करने, लापरवाही करने, चोट पहुंचाने व धमकाने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए चिकित्सकीय बोर्ड का गठन किया गया है, जो पूरे घटनाक्रम की जांच करेगा। इस घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासनिक कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़े : कन्नौज : बिना अनुमति स्वास्थ्य शिविर आयोजित, झोलाछाप चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज