
बरेली। पुलिस और जनता के बीच विश्वास की खाई को पाटना और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिये एसएसपी अनुराग आर्या नें फरमान जारी किया हैं। अब एफआईआर दर्ज कराने के बाद वादियों को उसकी प्रति के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर जिले के सभी थानों में एफआईआर की कम्प्यूटराइज्ड प्रति तुरंत और निःशुल्क मुहैया कराई जा रही है। यह व्यवस्था 23 अप्रैल से जिलेभर में लागू कर दी गई है।
एसएसपी बरेली ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि एफआईआर दर्ज होते ही उसकी साफ, स्पष्ट और पढ़ने योग्य प्रति वादी को बिना किसी देरी के सौंप दी जाए। इस आदेश की अनदेखी करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
पुलिस-जनता के बीच बढ़ेगा विश्वास
नई व्यवस्था का मकसद पुलिस और जनता के बीच संवाद और सहयोग को मजबूत करना है। एफआईआर की प्रति समय से मिलने से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि अपराध की सूचना भी त्वरित रूप से पुलिस तक पहुंचेगी, जिससे कार्रवाई में तेजी आएगी और कानून-व्यवस्था बेहतर होगी।
46 मामलों में मिल चुकी है कॉपी
22 अप्रैल को जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुए 46 मामलों में वादियों को एफआईआर की प्रति तत्काल प्रदान कर दी गई थी। यह पहल आगे भी इसी सख्ती से लागू रहेगी।
थानों से मिली रिपोर्ट
23 और 24 अप्रैल को जिले के 29 थानों में एफआईआर दर्ज कराने वाले वादियों को प्रतियां प्रदान की गईं। सबसे अधिक 8 प्रतियां इज्जतनगर थाना और 7 बहेड़ी थाना क्षेत्र में वितरित की गईं।
पारदर्शिता के साथ जवाबदेही की पहल
एसएसपी बरेली ने साफ कहा है कि एफआईआर की प्रति देने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह व्यवस्था कानून का पालन कराने और जनता में पुलिस की साख मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है