
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कड़ा कदम उठाते हुए 11 कुख्यात अपराधियों की बी क्लास हिस्ट्रीशीट खोल दी है। ये अपराधी रंगदारी, चोरी, डकैती, अवैध शराब निष्कर्षण, गौकशी और एनडीपीएस एक्ट सहित गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं। पुलिस विभाग ने इन अपराधियों की निगरानी बढ़ा दी है, ताकि अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए इनकी पूरी आपराधिक गतिविधियों का रिकॉर्ड संकलित किया। जिन अपराधियों की बी क्लास हिस्ट्रीशीट खोली गई, वे विभिन्न अपराधों में शामिल रहे हैं, जैसे कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, अवैध शस्त्र निर्माण, रंगदारी व हत्या प्रयास, चोरी, नकबजनी और डकैती। इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही जारी रहेगी।
अपराधियों के नाम और आरोप :
- थाना अलीगंज ग्राम रोहतापुर निवासी कालू उर्फ काला – अवैध शराब निष्कर्षण के 10 अभियोग।
- थाना मीरगंज ग्राम हल्दीपुर,शाबीन बी उर्फ साबिन – रंगदारी और हत्या प्रयास के 8 अभियोग।
- थाना मीरगंज नगरिया सादात,मनोज कुमार डकैती और चोरी के 8 अभियोग।
- राहत अली (मोहल्ला मीर खां बाबर नगर, थाना मीरगंज) – चोरी, नकबजनी और गैंगस्टर एक्ट के 7 अभियोग।
- यशपाल (ग्राम सिंगरा, थाना मीरगंज) – चोरी और शस्त्र अधिनियम के 7 अभियोग।
- जुगेन्द्र पाल सागर (इस्लामनगर, थाना सिरौली) – अवैध शराब निष्कर्षण और नकबजनी के 7 अभियोग।
- मो० दानिश (नूरीनगर, थाना बहेड़ी) – चोरी और गैंगस्टर एक्ट के 5 अभियोग।
- निजाम (वार्ड नं0 12, थाना बिशारतगंज) – गौकशी और एनडीपीएस एक्ट के 5 अभियोग।
- जाहिद खां उर्फ जाकिर खां उर्फ लल्ला (ग्राम पढेरा, थाना फतेहगंज पूर्वी) – एनडीपीएस और मारपीट के 4 अभियोग।
- बाबूराम (ग्राम याकूबगंज, थाना बहेड़ी) – अवैध शस्त्र निर्माण के 3 अभियोग।
- शाकिर (ग्राम पदारथपुर, थाना बिथरीचैनपुर) – चोरी के वाहनों का कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के 2 अभियोग।