
- रेलवे फाटक के पास से हुई गिरफ्तारी
बरेली | थाना सीबीगंज क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अकबर अली पुत्र अफसर अली, निवासी ग्राम जोगीठेर थाना सीबीगंज, लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
प्रभारी निरीक्षक सुरेश चन्द्र गौतम नें पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ थाना सीबीगंज में बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया था कि अकबर अली ने पीड़ित की पुत्री को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की, गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को पस्तौर रेलवे फाटक के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपी
थाना सीबीगंज के ग्राम जोगीठेर निवासी अकबर अली पुत्र अफसर अली को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट