फरीदपुर-बरेली। फरीदपुर थाना तस्करी का अडड़ा बन गया एसपी उत्तरी के छापे के समय थाने की छत पर रखा माल प्रभारी निरीक्षक के सिपेसलाहाकारों ने हटा कर बचा लिया । जिसकी भनक छापे मारने गये अधिकारियों को भी नहीं लग सकी इतना ही नहीं प्रभारी निरीक्षक एसपी उत्तरी को चकमा देकर भागने में भी सफल हो गया ।
थाना फरीदपुर में एसपी उत्तरी ने दिन में करीब साढे दस बजे छापा मारा उस समय प्रभारी निरीक्षक रामसेवक थाने के बाहर अपने उपनिरीक्षकों के साथ बैठे हुए थे एसपी उत्तरी के पहुचने पर प्रभारी निरीक्षक कुछ नहीं समझ सके एसपी उत्तरी पहले सामने बैरक में गये वहां पर कटटा पडा हुआ मिला इसके बाद प्रभारी निरीक्षक रामसेवक और एसपी उत्तरी आफिस की तरफ गये वहां पर पहुचंते ही एसपी उत्तरी ने प्रभारी निरीक्षक से दोनो मोकबाइल मांग लिये आफिस के अन्दर से ही प्रभारी निरीक्षक के आवास का रास्ता है उस गेट पर ताला लगा हुआ था
एसपी उत्तरी ने ताला खोलने को कहा रामसेवक ने ताला खोला एसपी उत्तरी अन्दर झाुसे मौके का फायदा उठाकर प्रभारी निरीक्षक रामसेवक कोतवाली के पिछले गेट से भाग गये यह नजारा वहां उनके स्टाफ ने देखा तो महिला दरोगा घवरा गई कि प्रभारी निरीक्षक थाने के पिछले गेट से क्यों भाग रहे हैा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाने में सभी को पता चल गया
कि अधिकारिायों ने छापे मारी शुरू कर दी है सूत्र बताते है कि पुलिस के पास लगभग आधा कटटा मादक पदार्थ जो थाने की छत पर था उसको ठिकाने प्रभारी निरीक्षक के सिपेसलाहाकारों ने लगा दियाा सूत्र बताते है कि पुलिस ने मादक पदार्थो को बरामद किया था
लेकिन उसको बचा कर रख लिया बताते है कि उसकी सौदा मादक तस्करों से किया गया था जिसमें दो तस्करों को माल दे दिया गया और उनके रकम प्राप्त कर ली और माल देकर थाने से चलता किया लेकिन तीसरे से सौदा नहीं पट सका सूत्र बताते है कि उसी ने रूपये गिनते वीडियों भी बना ली यह रूपया प्रभारी निरीक्षक के घर में गिना जा रहा था वही वीडियों अधिकरयिों के पास भी पहुंच गई।
मुखबिर की भेंट चढ़ा रिश्वतखोर
फरीदपुर थाने में ऐसे ही एक प्रभारी निरीक्षक से वाद विवाद हो गया और एक सिपाही ने चपल्लो से पिटाई कर दी प्रभारी निरीक्षक द्वारा बहुत गोपनीय रखने का प्रयास किया लेकिन अधिकारियों तक सूचना थाने के मुखवर से पहुंच ही गई
इसके अलावा इन पांच सालो में एक प्रभारी निरीक्षक पर एक नौकर से आप्रक़तिक संवधों की एक गोपनीय पत्र जिले के अधिकारियों को भेजकर तहलका मचा दिया तब भी यही माना जा रहा था कि थाने के किसी मुखवर ने शिकायत की हैा सूत्र बताते है कि इस मामले में भी थाने का एक मुखवर है जिस तीसरे को माल नहीं मिला उसको गोपनीय ढंग से वीडियों बनवाया गया और उसको अधिकारियों तक बुद्ववार को भेज दिया गया जिसको देख कर अधिकारी भी दंग रह गये।