
बरेली (भोजीपुरा)। पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं में वांछित चल रहे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से सफेद धातु की 09 जोड़ी पाजेब, पीली धातु की 02 जोड़ी कुंडल और एक अंगूठी बरामद की गई है। साथ ही दो किशोर अपराधियों को भी पुलिस ने संरक्षण में लिया है।
पुलिस के मुताबिक, पिछले साल जून से जुलाई के बीच थाना क्षेत्र के माडर्न विलेज, कृष्णानगर, पचदौरा और मिर्जापुर समेत कई इलाकों में घरों में चोरी की पांच एफआईआर दर्ज की गई थीं। पुलिस ने इन मामलों की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों की पहचान की और विकास फार्म हाउस के पीछे एक ईंट-भट्ठे पर बनी झोपड़ी से भूरा उर्फ कृष्णा और विकुल उर्फ छोटा को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपी भोजीपुरा के कंचनपुर गांव के रहने वाले हैं। इनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। इनके साथ दो नाबालिग भी चोरी की वारदातों में शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
गिरफ्तार आरोपी :
भूरा उर्फ कृष्णा पुत्र शम्मी गिहार,विकुल उर्फ छोटा पुत्र सिकंदर गिहार को गिरफ्तार किया।चोरी में शामिल किशोरों का भी लंबा आपराधिक इतिहास पुलिस जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी पहले भी कई बार चोरी और अन्य धाराओं में जेल जा चुके हैं। यहां तक कि दोनों किशोर भी दर्जनों मुकदमों में नामजद हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इनसे जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा किया जाएगा।
बरामद सामान :
09 जोड़ी पाजेब (सफेद धातु)
02 जोड़ी कुंडल (पीली धातु)
01 अंगूठी (पीली धातु)
छापेमारी टीम में शामिल :
प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, संजीव त्यागी, रनवीर सिंह, स्वर्ण सिंह, सिपाही हरिओम, गौरव गौतम, विशु मय शामिल रहे।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट