
- पुलिस लाइन में टर्नआउट से लेकर शस्त्रों की देखरेख तक पर विशेष जोर
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड का आयोजन अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। परेड की सलामी एसपी सिटी मानुष पारिक ने ली। इस दौरान उन्होंने जवानों की वर्दी, टर्नआउट और परेड के संचालन का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने परेड में शामिल जवानों के अनुशासन और प्रस्तुति की सराहना की। परेड के बाद उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का भी गहन निरीक्षण किया। इनमें मेस, गणना कार्यालय, शस्त्रागार समेत अन्य सुविधाएं शामिल रहीं।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, शस्त्रों के रखरखाव, गार्द रजिस्टरों की स्थिति और कार्यालयीन व्यवस्थाओं की भी गहन समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर बल दिया गया।
एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस लाइन की व्यवस्था अनुशासित और चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिए, ताकि बल की कार्यक्षमता में निरंतर सुधार हो सके।
यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’