बरेली। जनपद में मीरगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीनों स्मैक तस्करों से 132 ग्राम स्मैक, 3 मोबाइल फोन, 3 बाइक और 900 रूपये की नकदी बरामद हुई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 132 ग्राम स्मैक की कीमत 14 लख रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मीरगंज थाना पुलिस ने चुरई को जाने वाले अंडरपास से मीरगंज थाना क्षेत्र के दियुरिया अब्दुल्लागंज निवासी आरिफ और नाजिम, नगर पंचायत मीरगंज के मोहल्ला मीर खां बाबर नगर निवासी आमिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्मैक तस्करों के खिलाफ अपराध संख्या 248/2024 के तहत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।
स्मैक तस्करों की करोड़ों की संपत्ति सील
बरेली में स्मैक तस्करों के खिलाफ काफी समय से अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में स्मैक तस्करों के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। दर्जनभर से अधिक बड़े स्मैक तस्करों की अरबों रुपये की संपत्ति को सील कर दिया गया है। मगर, अब दूसरे जिलों के बड़े तस्करों ने बरेली में डेरा डाल लिया है। इनके खिलाफ तमाम मुकदमें दर्ज होने के साथ ही करोड़ों की संपत्तियों को भी सील किया जा चुका है। उनके बरेली में आकर ड्रग्स का धंधा करने की बात सामने आ रही हैं। इस मामले में पुलिस अफसरों से शिकायत की गई है। मगर, अभी तक जांच चलने के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है।