बरेली। शहर की बारादरी पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अफसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सीबीआई अफसर बनकर जनसेवा संचालक से 50 हजार रुपये की वसूली करने पहुंचा था। मगर, जनसेवा संचालक को फर्जी सीबीआई अफसर पर शक हो गया। उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मगर, फर्जी सीबीआई अफसर की चर्चा शहर में शुरू हो गई थी। जिसके चलते तमाम लोग बारादरी थाने में आरोपी को देखने पहुंचे। इस मामले में पुलिस काफी गहनता से पूछताछ कर रही है। मगर, पुलिस देर रात तक मीडिया को कुछ भी बताने से बच रही थी।
पहले दिखाया डर, फिर मांगी रिश्वत
शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर में स्थित एक आटा चक्की के पास जन सुविधा (जनसेवा) केंद्र का संचालन करने वाले नीरज को फर्जी सीबीआई अफसर ने पहले काफी कमियां निकाली थीं। उन्होंने मीडिया को बताया कि पहले डर दिखाया। जनसेवा केंद्र पर आने के बाद बताया कि मैं सीबीआई ऑफिसर हूं। नीरज के जन सुविधा केंद्र पर तमाम कमियां निकालकर 50 हजार की रुपये रिश्वत मांगी। नीरज को उसके हाव भाव ठीक नहीं लगे और शक के चलते नीरज ने डायल 112 पर कॉल कर दी।
पुलिस को दिया शिकायती पत्र, जांच के बाद कार्यवाही
शहर की बारादरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तथाकथित सीबीआई अफसर को हिरासत में ले लिया। आरोपी को पुलिस जगतपुर चौकी पर ले आई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जनसेवा संचालक नीरज ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को पुलिस चौकी में शिकायती पत्र दिया है। आमतौर पर सीबीआई रिश्वत से जुड़े मामलों में कार्यवाही करती है। मगर, यहां एक व्यक्ति खुद को सीबीआई का अफसर बताकर रिश्वत की मांग कर रहा था।