
- घर में चोरी कर लाया सामान भी मिला
- आरोपी का एक साथी मौके से फरार
बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो जेल की दीवार पर लगी लोहे की रेलिंग काट रहा था। यही नहीं, आरोपी ने बंद घर में चोरी कर ढेर सारा घरेलू सामान भी उड़ा लिया था। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी का पूरा माल भी बरामद कर लिया गया है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
जेल परिसर की रेलिंग काटते पकड़ा गया आरोपी
केंद्रीय कारागार-2 बरेली में तैनात हेड वार्डर मुकेश चंद ने पुलिस को तहरीर दी कि दो युवक जेल की कैंपस वॉल की लोहे की रेलिंग काटकर चोरी करने की फिराक में हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक आरोपी जितेन्द्र पुत्र दुलीराम निवासी ग्राम नगीपुर, (25 ) को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। जबकि उसका साथी रंजीत पुत्र बाबूराम फरार हो गया।
चोरी का औजार भी मिला, रेलिंग के साथ धर दबोचा
जितेन्द्र के पास से 4 लोहे की रेलिंग और 2 लोहे के आरी ब्लेड बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह 10 अप्रैल को रामगंगा नगर सेक्टर-7 में एक बंद मकान से भी चोरी कर चुका है।
बंद घर से उड़ाया था घरेलू सामान, सब हुआ बरामद
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो जितेन्द्र ने अपने एक और कारनामे का खुलासा किया। उसने बताया कि उसने रामगंगा नगर के बंद मकान से साड़ियां, बर्तन, पंखे और गैस रेगुलेटर चुराया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया। जिसमें 4 लोहे की रेलिंग,2 आरी ब्लेड,4 साड़ियां, 2 डबल बेड शीट,4 बड़ी व 4 छोटी प्लेट, 4 गिलास, 4 चम्मच,2 सीलिंग फैन, 1 गैस रेगुलेटर भी बरामद हुए हैं।पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र के खिलाफ बीएनएस धाराओं में केस दर्ज किया है। फरार आरोपी रंजीत की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
पुलिस टीम में ये अधिकारी रहे शामिल
प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार,उपनिरीक्षक नरेन्द्र शर्मा,कांस्टेबल विशाल चिकारा,कांस्टेबल गौतम गिरी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/