
बरेली। खोया हुआ मोबाइल जब सालों बाद वापस मिले तो चेहरे पर जो मुस्कान आती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय में देखने को मिला, जब बरेली पुलिस ने 221 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल फोन वापस सौंपे। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसएसपी बरेली के निर्देशन में पुलिस की यह अनूठी पहल हर महीने चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। अभियान का उद्देश्य आमजन के गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाना है। अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में सर्विलांस सेल, सीईआईआर पोर्टल तकनीक और थानों के कंप्यूटर ऑपरेटरों की संयुक्त टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की।
कड़ी मेहनत का मिला फल
पुलिस कर्मियों की सतत मेहनत और तकनीकी सहायता के बल पर जिन मोबाइलों को लगभग खोया हुआ मान लिया गया था, उन्हें एक-एक करके ट्रेस कर उनके असली स्वामियों तक पहुंचाया गया। सोमवार को एसपी सिटी मानुष पारीक ने स्वयं मोबाइल लौटाते हुए कहा, “पुलिस की जिम्मेदारी सिर्फ अपराध रोकने तक सीमित नहीं है, बल्कि जनसेवा में हर संभव सहयोग देना भी हमारा कर्तव्य है।”
सम्मानित हुए पुलिसकर्मी
मोबाइल बरामदगी में सराहनीय योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी सिटी ने नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। थाना शेरगढ़, कुलड़िया, किला, सुभाषनगर, सीबीगंज, भमोरा, बिशारतगंज और भुता थानों के पुलिसकर्मियों को एक-एक हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिए गए।
वहीं, कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी, इज्जतनगर, सिरौली, शाही, फतेहगंज पूर्वी, बिथरी चैनपुर, भोजीपुरा, बहेड़ी, शीशगढ़, नवाबगंज और हाफिजगंज के कर्मचारियों को 500-500 रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की गई।
यहां से बरामद हुए मोबाइल
सर्विलांस सेल ने 25 मोबाइल बरामद किए। थाना बारादरी से 16, कोतवाली से 15, भुता से 14, किला, सीबीगंज, इज्जतनगर और बहेड़ी से 12-12 मोबाइल बरामद हुए। कैंट से 10, भमोरा से 9, प्रेमनगर व सुभाषनगर से 8-8, नवाबगंज और फरीदपुर से 7-7, शाही, आवंला, बिथरी चैनपुर, फतेहगंज पश्चिमी और शेरगढ़ से 5-5, बिशारतगंज, फतेहगंज पूर्वी, भोजीपुरा से 4-4 मोबाइल बरामद हुए। इसके अलावा मीरगंज, सिरौली, शीशगढ़, हाफिजगंज और कुलड़िया से 3-3, देवरनिया से 2 और अलीगंज से 1 मोबाइल बरामद किया गया।
एसपी सिटी मानुष पारीक बोले
“जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि हर वह व्यक्ति जिसे अपना मोबाइल खो चुका है, उसे वापस पा सके।”
यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/