
भास्कर ब्यूरो
- अलग-अलग थानों से की गई कार्रवाई
बरेली। फतेहगंज पूर्वी : अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 9 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। हालांकि ये गिरफ्तारियां 15 और 16 अप्रैल 2025 को अलग-अलग स्थानों से की गईं। फतेहगंज पूर्वी प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में अपराधियों खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गिरफ्तार किए गए अपराधियों में थाना फतेहगंज पूर्वी के टिसुआ निवासी – मुन्ना उर्फ अरुण: पुत्र राजपाल, फतेहगंज पूर्वी के नगलाजसी निवासी – विनोद गिरी: पुत्र सोहन गिरी, थाना फरीदपुर के नगलाजसी निवासी- नीरज: पुत्र राजवीर सिंह, थाना फतेहगंज पूर्वी के शिवपुरी निवासी- अवधेश: पुत्र अंगनेलाल, फतेहगंज पूर्वी के शाहपुर बनियाननिवासी मौ0 नवी: पुत्र नसीर अहमद, थाना फतेहगंज पूर्वी के जरौल निवासी- लालू उर्फ धर्मेन्द्र: पुत्र नवाव, जरौल निवासी करन उर्फ भण्डारी: पुत्र शेर सिंह, टिसुआ थाना फतेहगंज पूर्वी निवासी – मौ0 युसूफ: पुत्र मौला बक्शी, निवासी निवासी टिसुआ – मकसूद अली: पुत्र शफीकउल्ला, कों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपराधियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई है।