बरेली : पुलिस ने स्थायी वारंटी को दबोचा, 307 आईपीसी में वांछित था, कई वर्षों से था फरार

बरेली। अलीगंज पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना अलीगंज के ग्राम जोगीठेर निवासी रोहन (40) पुत्र जीराज को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। रोहन के खिलाफ वर्ष 2016 में थाना विशारतगंज में मुकदमा संख्या 900/16, धारा 307 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष संख्या 6, जनपद बरेली द्वारा 24 अक्टूबर 2024 को स्थायी वारंट जारी किया गया था।

इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था।गुरुवार को थाना अलीगंज पुलिस ने उसे घेराबंदी कर उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे

थाना अलीगंज प्रभारी निरीक्षक राजित राम,उपनिरीक्षक रविराज सिंह,कांस्टेबल आनन्द कुमार

यह भी पढ़े – S-400 SAM : पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर सटीक जवाब… भारत के ‘सुदर्शन’ ने दिखाया अपना दम – https://shorturl.at/Uy7uq

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें