बरेली: विद्यालय में शरारती तत्वों की घिनौनी हरकत पर होगा पुलिस एक्शन


बरेली। मां सरस्वती का शिक्षा मंदिर जहां पर मासूमों को अच्छे संस्कार एवं शिक्षा की नर्सरी तैयार कर उन्हें परिपक्व किया जाता हो वहां पर ऐसे पवित्र स्थल में शरारती तत्वों ने रात्रि के दौरान पहले तोड़फोड कर अव्यवस्थाएं पैदा करने और परिसर में मल और कीचड़ आदि बिखेर कर गंदगी फैलाकर अपने मंसूबों को अंजाम देने का प्रयास किया।

प्राथमिक विद्यालय के दरवाजों किबाड़ो व खिड़कियों आदि को भी नुकसान पहुंचाया जिसे देख लोग चकित रह गये। इस मामले को देख हर कोई हैरत में पड़ गया। ऐसे अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।
मामला मीरगंज विकास क्षेत्र के गांव रसूलपुर में संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय का है। बीती रात्रि के दौरान अज्ञात शरारती तत्वों ने विद्यालय परिसर में घुसकर पहले तो गमले और किबाडें आदि तोड़ने का काम किया और बच्चों को पेयजल हेतु लगाई गई पानी की टोंटियां भी तोड़कर नष्ट कर दीं। इतना ही नहीं शरारतियों ने दीवारें भी तोडकर क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया और फिर मल और कीचड़ आदि को किबाड़ों और दीवारों व मैदान में फेंक कर बुरी तरह से गंदगी फैला दी।

शुक्रवार की सुबह के समय जब स्कूल की प्रधानाध्यापिका अमिता कुशवाह और सहायक अध्यापक मुकेश कुमार गंगवार आदि अध्यापक/अध्यापिकाएं मौके पर पहुंचे तो वहां पर तोड़फोड़ और गंदगी फैली देख हैरत में पड़ गये। जानकारी होने पर तमाम ग्रामीणों ने भी इस बदहाल स्थिति को देखा और इसकी घोर निंदा की क्योंकि उनके छोटे-छोटे मासूम बच्चे इस विद्यालय में जाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने भी पूरी हकीकत देखी।

काफी समय बाद स्कूल की साफ सफाई होने के उपरांत ही बच्चों की कक्षाएं संचालित हो सकीं। स्कूल की यह हालत देख हर कोई संशय में पड़ गया कि आखिरकार ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम देने का क्या उद्देश्य था क्योंकि शरारती तत्वों को इससे कोई लाभ नहीं परंतु नुकसान पहुंचाने की दृष्टि से यह कार्य किया गया। उधर प्रधानाध्यापिका अमिता कुशवाह ने उक्त मामले की अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मीरगंज कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। मीरगंज पुलिस का कहना है कि इस मामले में शरारती तत्वों की छानबीन की जा रही है। सही जानकारी जुटाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।   

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें